Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, अगले चार हफ्ते काफी जोखिम भरे

Written by  Arvind Kumar -- April 07th 2021 10:10 AM
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, अगले चार हफ्ते काफी जोखिम भरे

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, अगले चार हफ्ते काफी जोखिम भरे

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में सर्वाधिक हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई है। वहीं 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है। [caption id="attachment_487184" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in India पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत[/caption] यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का किसानों ने किया विरोध, गाड़ी पर किया पथराव यह भी पढ़ें- न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमण होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश [caption id="attachment_487186" align="aligncenter" width="1600"]Corona Cases in India पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है। देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। देश के 10 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन जिलों में सात जिले महाराष्ट्र, एक-एक जिला पंजाब, दिल्ली, और छत्तीसगढ़ से शामिल है। इस बाबत मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात चिंताजनक है। [caption id="attachment_487184" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in India पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले, ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत[/caption] नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि आने वाले चार हफ्ते काफी जोखिम भरे साबित होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा, जिस तरह देश ने कोरोना की पहली लहर को हराया था उसी तरह अब दूसरी लहर को भी सब मिलकर हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि अब नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको रोकने के लिए राज्य सरकारों को भी अधिक सतर्कता बरतनी होगी।


Top News view more...

Latest News view more...