Wed, May 8, 2024
Whatsapp

ndian Army New Uniform: भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की बदली कॉम्बेट यूनिफॉर्म, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

Written by  Vinod Kumar -- January 15th 2022 06:34 PM -- Updated: January 15th 2022 06:39 PM
ndian Army New Uniform: भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की बदली कॉम्बेट यूनिफॉर्म, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

ndian Army New Uniform: भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की बदली कॉम्बेट यूनिफॉर्म, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

indian Army New Uniform: भारतीय सेना अब नए अवतार में नजर आएगी। सेना के 74वें स्थापना दिवस पर भारतीय जवानों ने शन‍िवार को पहली बार सार्वजन‍िक रूप से अपनी नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म (Army Combat New Uniform) का अनावरण किया। सेना दिवस के मौके पर पैराशूट रेजीमेंट के कमांडो दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड पर नई डिजिटल पैटर्न वाली यूनिफॉर्म में मार्च करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि एक दशक से भी ज्यादा समय बाद सेना ने अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव किया है। नई यूनिफॉर्म में डिजिटल पैटर्न के साथ-साथ कपड़े में भी बदलाव किया गया है। नई यूनिफॉर्म में 70 प्रतिशत कॉटन और केवल 30 प्रतिशत पॉलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूनिफॉर्म पहनना भारतीय नम और गर्म जलवायु में सैनिकों के लिए आरामदेह रहेगा। इस कपड़े से यूनिफॉर्म को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा और उसे सूखने में कम समय लगेगा।  

यूनिफॉर्म को भारत के जंगलों और रेगिस्तानी इलाकों को ध्यान में रखकर ओलिव ग्रीन में मटमैले रंगों को मिलाकर डिजाइन किया गया है ताकि इससे अलग-अलग इलाके में सैनिक को छिपने में मदद मिलेगी। कपड़ा हल्का है इसलिए इसे लंबे समय तक पहनना भी आरामदेह होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह नई पोशाक सैनिकों के लिए ज्यादा आरामदायक होगी और डिजाइन में भी एकरूपता लाएगी। यह वर्दी हल्की होने के साथ ही ज्यादा मजबूत और जल्दी सूख जाएगी। नई यूनिफॉर्म को पहनने के अंदाज में भी अंतर है। अभी भारतीय सेना जो कॉम्बेट यूनिफॉर्म पहनती है उसमें शर्ट को पैंट के अंदर दबाकर ऊपर से बेल्ट लगाई जाती है। नई यूनिफॉर्म को दूसरी विदेशी सेनाओं की यूनिफॉर्म की तरह पैंट से बाहर शर्ट को रखकर पहना जाएगा। इससे सैनिक को कामकाज करने में ज्यादा आसानी होगी। ऐसी ही एक ड्रेस का इस्तेमाल ब्रिटिश आर्मी करती है। इस नई ड्रेस को इस साल अगस्त तक भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल किए जाने की संभावना है। नई आर्मी कॉम्बेट पैटर्न यूनिफॉर्म को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है। इस यूनिफॉर्म को चुनने में 8 छात्रों और प्रोफेसर्स के एक ग्रुप ने साल भर से ज्यादा समय तक मेहनत की है।

Top News view more...

Latest News view more...