ndian Army New Uniform: भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की बदली कॉम्बेट यूनिफॉर्म, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां
indian Army New Uniform: भारतीय सेना अब नए अवतार में नजर आएगी। सेना के 74वें स्थापना दिवस पर भारतीय जवानों ने शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म (Army Combat New Uniform) का अनावरण किया। सेना दिवस के मौके पर पैराशूट रेजीमेंट के कमांडो दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड पर नई डिजिटल पैटर्न वाली यूनिफॉर्म में मार्च करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि एक दशक से भी ज्यादा समय बाद सेना ने अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव किया है। नई यूनिफॉर्म में डिजिटल पैटर्न के साथ-साथ कपड़े में भी बदलाव किया गया है। नई यूनिफॉर्म में 70 प्रतिशत कॉटन और केवल 30 प्रतिशत पॉलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूनिफॉर्म पहनना भारतीय नम और गर्म जलवायु में सैनिकों के लिए आरामदेह रहेगा। इस कपड़े से यूनिफॉर्म को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा और उसे सूखने में कम समय लगेगा।
यूनिफॉर्म को भारत के जंगलों और रेगिस्तानी इलाकों को ध्यान में रखकर ओलिव ग्रीन में मटमैले रंगों को मिलाकर डिजाइन किया गया है ताकि इससे अलग-अलग इलाके में सैनिक को छिपने में मदद मिलेगी। कपड़ा हल्का है इसलिए इसे लंबे समय तक पहनना भी आरामदेह होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह नई पोशाक सैनिकों के लिए ज्यादा आरामदायक होगी और डिजाइन में भी एकरूपता लाएगी। यह वर्दी हल्की होने के साथ ही ज्यादा मजबूत और जल्दी सूख जाएगी।#WATCH | Delhi: Indian Army’s Parachute Regiment commandos marching during the Army Day Parade in the new digital combat uniform of the Indian Army. This is the first time that the uniform has been unveiled in public. pic.twitter.com/j9D18kNP8B — ANI (@ANI) January 15, 2022