
झज्जर। (प्रदीप धनखड़) इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता सतीश देशवाल को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना आज दोपहर की है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया है।

फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या के पीछे क्या कारण है।

सतीश देसवाल इनेलो पार्टी से झज्जर के पूर्व शहरी प्रधान थे। देशवाल झज्जर के गुड़गांव रोड पर महाराजा होटल चले रहे थे। होटल के काउंटर पर ही बदमाशों ने देशवाल को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें : चुनाव ड्यूटी पर तमिलनाडु गए हरियाणा कैडर के IPS अफसर हेमंत कल्सन सस्पेंड