Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

कृषि कानूनों की वापसी के बाद विधानसभा सत्र में शामिल होंगे अभय चौटाला, INLD ने 11 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए प्रस्तुत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 04:40 PM -- Updated: December 14th 2021 04:42 PM
कृषि कानूनों की वापसी के बाद विधानसभा सत्र में शामिल होंगे अभय चौटाला, INLD ने 11 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए प्रस्तुत

कृषि कानूनों की वापसी के बाद विधानसभा सत्र में शामिल होंगे अभय चौटाला, INLD ने 11 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए प्रस्तुत

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session) के लिए एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों के घोटाले व पेपर लीक, अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व स्टाफ की कमी एवं स्वास्थ्य सेवाओं समेत ग्यारह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (calling attention motion) प्रस्तुत किए हैं। [caption id="attachment_558322" align="alignnone" width="300"]INLD calling attention motion Haryana VidhanSabha winter session, इनेलो, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र अभय चौटाला (फाइल फोटो)[/caption] ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ ही मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जनस्वास्थ्य मंत्री और सिंचाई मंत्री से  जुड़े तारांकित एवं अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं। [caption id="attachment_558327" align="alignnone" width="300"]INLD calling attention motion Haryana VidhanSabha winter session, इनेलो, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र हरियाणा विधानसभा[/caption] बता दें कि ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एकमात्र विधायक हैं जिन्होंने आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 27 जनवरी 2021 को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ऐलान किया था कि जब तक कृषि कानून वापिस नहीं हो जाते वो विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे जिस कारण से पिछले दो विधानसभा सत्रों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। [caption id="attachment_558325" align="alignnone" width="300"]INLD calling attention motion Haryana VidhanSabha winter session, इनेलो, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र अभय चौटाला(फाइल फोटो[/caption] इनेलो विधायक अभय सिंह ने कृषि कानून वापसी होने का पूरा श्रेय किसानों को देते हुए इसको किसानों की ऐतिहासिक जीत बताया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK