Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

इनेलो का घोषणा पत्र, किसानों पर फोकस

Written by  Arvind Kumar -- October 12th 2019 01:59 PM
इनेलो का घोषणा पत्र, किसानों पर फोकस

इनेलो का घोषणा पत्र, किसानों पर फोकस

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। इनेलो के घोषणापत्र के मुताबिक प्रदेश के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। किसानों एवं छोटे व्यापारियों के 10 लाख रुपए तक के कर्ज माफ होंगे। किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल पूरा और घरेलू बिल 200 यूनिट तक माफ किया जाएगा। [caption id="attachment_349032" align="aligncenter" width="700"]BD Dhalia (1) इनेलो का घोषणा पत्र, किसानों पर फोकस[/caption] इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया ने बताया कि गरीब परिवारों की लड़की की शादी में सरकार की ओर से ₹500000 कन्यादान किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को ₹15000 प्रतिमाह भत्ता, बुढ़ापा सम्मान पेंशन ₹5000 प्रतिमाह दी जाएगी। हर घर में एक नौकरी रोजगार दिया जाएगा। एसवाईएल नहर का निर्माण, दादूपुर नदी नहर और मेवात फीडर कैनाल को चालू किया जाएगा। [caption id="attachment_349033" align="aligncenter" width="571"]BD Dhalia (2) इनेलो का घोषणा पत्र, किसानों पर फोकस[/caption] इसके अलावा 33 से 60 वर्ष आयु तक गरीब महिलाओं को ₹1000 प्रति माह भत्ता। निजी कंपनियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण दिया जाएगा और शहीद सैनिकों के परिवारों को 200 गज के प्लाट पर दो कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें‘आप’ को विकल्प के रूप में देख रही जनता, भाजपा-कांग्रेस को नकारा : सुशील गुप्ता ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...