Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा

Written by  Arvind Kumar -- January 25th 2020 02:05 PM -- Updated: January 25th 2020 02:07 PM
CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा

CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडूता में आज 50 वें राज्य दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 1 जुलाई, 2019 से राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 प्रतिशत डीए की घोषणा की। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को 250 करोड़ रुपए से अधिक का फायदा होगा। इसके साथ ही उन्होंने झंडूता में पीडब्ल्यूडी डिवीजन खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडूता के अतिरिक्त भवन के लिए 3 करोड़ देने की भी घोषणा की। [caption id="attachment_383247" align="aligncenter" width="700"]Jai Ram Thakur announced 5 per cent DA to the employees and pensioners CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा[/caption] इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे होने पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पूरे वर्ष में 51 कार्यक्रमों का आयोजन करके राज्य का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह किया। [caption id="attachment_383248" align="aligncenter" width="700"]Jai Ram Thakur announced 5 per cent DA to the employees and pensioners CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा[/caption] मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों के प्रभावशाली मार्च पास्ट से सलामी ली। सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने परेड का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने 50 वें राज्य दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पट्टिका का अनावरण भी किया। [caption id="attachment_383249" align="aligncenter" width="700"]Jai Ram Thakur announced 5 per cent DA to the employees and pensioners CM जयराम ठाकुर का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, 5% DA की घोषणा[/caption] यह भी पढ़ेंगणतंत्र दिवस परेड 2020 में स्‍टार्टअप इंडिया की झांकी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...