Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें, उनके परिवार का ध्‍यान हम रखेंगे: शाह

Written by  Arvind Kumar -- December 29th 2019 05:30 PM
जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें, उनके परिवार का ध्‍यान हम रखेंगे: शाह

जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें, उनके परिवार का ध्‍यान हम रखेंगे: शाह

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का यह मंत्र है कि जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें, उनके परिवार के कल्‍याण का ध्‍यान रखना सरकार की जिम्‍मेदारी है। अर्ध सैन्‍य बलों के कल्‍याण के लिए प्रधानमंत्री रेन्‍द्र मोदी की प्रतिबद्धता का उल्‍लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगस्‍त-सितम्‍बर, 2020 तक ऐसी सभी योजनाओं को अंतिम आकार दे दिया जाएगा, उनमें प्रमुख कदम यह होगा कि सभी जवान 365 दिनों में से कम से कम 100 दिन अपने परिजनों के साथ व्‍यतीत करेंगे। एक कमेटी इस पर काम कर रही है और इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित करने के लिए सैन्‍य बलों के महानिदेशकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय जवानों के परिजनों को स्‍वास्‍थ्‍य जांच और अन्‍य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड उपलब्‍ध कराने हेतु एम्‍स के साथ बातचीत कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि यात्रा एवं परिवहन के लिए एयर कैरियर सुविधाओं का विस्‍तार, त्‍वरित पदोन्‍नति के लिए 35 हजार से अधिक रिक्तियों का सृजन, नए पुरस्‍कारों का गठन और सीआरपीएफ के महानिदेशक को अधिक प्रशासनिक और वित्‍तीय अधिकारों की घोषणा इस दिशा में उठाए गए महत्‍वपूर्ण कदम हैं। [caption id="attachment_374143" align="aligncenter" width="700"]jawans should take care of India’s borders, Government will take care of their Families says Amit Shah जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें, उनके परिवार का ध्‍यान हम रखेंगे: शाह[/caption] केंन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ मुख्‍यालय के शिलान्‍यास समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देशों ने देश को विखंडित करने के लिए युवाओं को दिग्‍भ्रमित करने के द्वारा दो राज्‍यों में आतंकवाद भड़काने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशें सीआरपीएफ द्वारा बेअसर कर दी गईं। शाह ने कहा कि चाहे नक्‍सलवाद या दंगे की स्थिति से निपटना हो या जम्‍मू-कश्‍मीर में शांतिपूर्ण तरीके से अमरनाथ यात्रा का संचालन करना हो या भारत की संसद को सुरक्षाचक्र उपलब्‍ध कराना हो, सीआरपीएफ के जवान हमेशा आग्रणी बने रहते हैं। यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल हुए राहुल, कहा- सरकार लोगों के हित में करेगी काम शाह ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ ने 1980 और 1990 के दशकों में पंजाब और त्रिपुरा से आतंकवाद को समाप्‍त करने और सीमावर्ती राज्‍यों मे पूरी शांति बहाल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शाह ने अक्‍तूबर, 1959 में चीन के साथ और 1965 में गुजरात के कच्‍छ की सरदार चौकी पर युद्ध सहित आंतरिक सुरक्षा कर्तव्‍यों पर लगभग 2184 सीआरपीएफ जवानों द्वारा सर्वोच्‍च बलिदान का स्‍मरण करते हुए कहा कि उन्‍हें विश्‍व के सबसे बड़े और सबसे बहादुर बल के नए मुख्‍यालय का उद्घाटन करते हुए बहुत प्रसन्‍नता हो रही है। उन्‍होंने बताया कि 2019 में भी सीआरपीएफ ने 75 बहादुरी पदक प्राप्‍त किए, जो किसी भी बल के लिए सर्वाधिक है।

गृह मंत्री ने आम जनों तथा बेहद महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों (वीआईपी) को सुरक्षा प्रदान करने में लगे जवानों के लिए एक नया लोगो ‘गरुड़’भी लॉन्‍च किया और कहा कि यह उन्‍हें एक नई पहचान देगा ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...