Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

किसानों की घर वापसी के साथ ही बॉर्डर पर पहुंची जेसीबी, बैरिकेडिंग को हटाने का काम शुरू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 11th 2021 04:57 PM
किसानों की घर वापसी के साथ ही बॉर्डर पर पहुंची जेसीबी, बैरिकेडिंग को हटाने का काम शुरू

किसानों की घर वापसी के साथ ही बॉर्डर पर पहुंची जेसीबी, बैरिकेडिंग को हटाने का काम शुरू

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के खत्म होते ही किसानों ने घर वापसी शुरू कर दी है। किसानों ने सड़क पर लगाए अपने टैंट, कच्चे मकानों को हटाना शुरू कर दिया है। आज किसानों का पहला जत्था पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। दो से चार दिन में सभी किसान अपने अपने घर लौट जाएंगे। किसानों की घर वापसी के साथ ही दिल्ली के सभी बॉर्डर्स को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। टीकरी बॉर्डर को खोलने के लिए जेसीबी पहुंच गई है। जेसीबी ने कंक्रीट का ढांचा तोड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को भी हटाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रोहतक-दिल्ली नेशनल हाईवे नम्बर-9 पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। [caption id="attachment_557532" align="alignnone" width="300"]JCB, barricades, tikri border, farmer protest, जेसीबी, बैरिकेड, टीकरी बॉर्डर, किसान आंदोलन घर वापस लौटते किसान[/caption] बता दें कि कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं और किसानों की अन्य मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्र सरकार के बीच सहमति भी बन गई है। ऐसा होते ही किसान भी शनिवार को घर लौट गए। 2 दिन के अंदर टीकरी बॉर्डर पर डटे 80% से ज्यादा किसान अपना सामान समेटकर घर वापसी कर चुके हैं। कुछ जगह अभी झोपड़ी और टेंट हटाने का काम चल रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले अक्टूबर माह में दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग कम की थी। 26 नवंबर 2020 को टीकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने के बाद पुलिस ने यहां भारी भरकम सुरक्षा इंतजाम किए थे। इसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए टीकरी बॉर्डर पर 7 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी। सड़क पर कीलें ठोक गई थीं। किसानों के जाने के बाद बची बैरिकेडिंग भी हटाई जा रही है। हालांकि नेशनल हाईवे को चालू होने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है। क्योंकि सड़क के बीचो-बीच किसानों द्वारा अस्थाई आशियाने बनाने की वजह से काफी जगह सड़क टूटी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK