Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

बैंक के लॉकर में भी सुरक्षित नहीं है आपकी धन-दौलत!

Written by  Arvind Kumar -- February 24th 2019 02:58 PM -- Updated: February 24th 2019 03:00 PM
बैंक के लॉकर में भी सुरक्षित नहीं है आपकी धन-दौलत!

बैंक के लॉकर में भी सुरक्षित नहीं है आपकी धन-दौलत!

करनाल। (डिंपल चौधरी) कश्मीरी लाल और पुष्पा देवी ने साल 2009 में करनाल के एक बैंक में अपना लॉकर्स खुलवाया था। इसमें अपनी सारी जिंदगी की जमा पूंजी और बहू के सभी गहने लगभग 38 तोला सोना रखकर दोनों सुरक्षित महसूस कर रहे थे। लेकिन कश्मीरी लाल के होश तब उड़ गए जब 21 फरवरी को अचानक उनके पास बैंक से फोन आया और यह बताया गया कि उनके लॉकर्स से छेड़छाड़ हुई है आकर चेक कर लें। [caption id="attachment_260874" align="aligncenter" width="700"]Bank Locker बैंक लॉकर से लगभग 38 तोला सोना गायब था।[/caption] कश्मीरी लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ आनन-फानन में बैंक पहुंचे। बैंक जाकर उन्होंने देखा कि उनका लॉकर खुला हुआ था। साथ ही लगभग 38 तोला सोना गायब था। [caption id="attachment_260876" align="aligncenter" width="700"]Bank Locker पीड़ित के मुताबिक उन्हें बैंक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला[/caption] कश्मीरी लाल ने बताया कि उन्होंने बैंक कर्मचारियों से पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जबकि लॉकर्स की एक चाबी बैंक के पास और दूसरी चाबी ग्राहक के पास होती है। बैंक हर वर्ष 1400 रुपए लेता है लेकिन सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। पुलिस और बैंक को अलग-अलग शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। [caption id="attachment_260875" align="aligncenter" width="700"]Police पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन करने की कर रही है बात[/caption] हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़ेंबहादुरगढ़ में बेखौफ हुए बदमाश, पिस्तौल के बल पर की लूटपाट (VIDEO)


Top News view more...

Latest News view more...