Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

15 दिनों में बनेगा जेजेपी-बीजेपी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : डिप्टी सीएम

Written by  Arvind Kumar -- November 07th 2019 03:14 PM
15 दिनों में बनेगा जेजेपी-बीजेपी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : डिप्टी सीएम

15 दिनों में बनेगा जेजेपी-बीजेपी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : डिप्टी सीएम

चंडीगढ़। पहली बार विधायक बने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने पहले विधानसभा सत्र के अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास को दिलाते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवा वर्ग के प्रति बहुत गंभीर है और हरियाणा विधानसभा के अगले सत्र में केवल हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का बिल लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हर दिशा व प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम करेगी। [caption id="attachment_357272" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala 1 15 दिनों में बनेगा जेजेपी-बीजेपी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : डिप्टी सीएम[/caption] वहीं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन की सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की तरफ से उकलाना से पार्टी विधायक अनूप धानक और दादरी से पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियां अपने घोषणा पत्र को कंपाइल करके तुरंत प्रभाव से घोषणाओं को लागू करने का कार्य आरंभ कर देगी। यह भी पढ़ेंVIDEO : दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम बनने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...