Advertisment

करनाल से जेजेपी प्रत्याशी तेज बहादुर गिरफ्तार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
करनाल से जेजेपी प्रत्याशी तेज बहादुर गिरफ्तार
Advertisment
करनाल/चंडीगढ़। जेजेपी के करनाल से प्रत्याशी पूर्व फौजी तेज बहादुर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेज बहादुर यादव उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में धरने पर बैठे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तेज बहादुर की गिरफ्तारी को जननायक जनता पार्टी साजिश के तौर पर देख रही है। जेजेपी के हलका प्रधान अमनदीप सिंह चावला ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं सीएम मनोहर लाल को हार का डर सता रहा है तभी भाजपा चुनाव के नजदीक इस तरह के ओछे व नए-नए हथकंडे अपना रही है।
Advertisment

चावला ने तेज बहादुर की जान को भी खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि तेज बहादुर के परिवार वालों को ये डर सता रहा है कि कहीं तानशाह भाजपा सरकार उनके साथ कुछ गलत न कर दें।

JJP PC करनाल से जेजेपी प्रत्याशी तेज बहादुर गिरफ्तार चावला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पार्टी को इस बात की पहले से ही आशंका थी कि हार से घबराई भाजपा चुनाव के नजदीक किसी भी प्रकार के ओछे हत्कंडे अपना सकती है क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए दुष्यंत चौटाला के साथ जुड़े पूर्व फौजी तेज बहादुर इससे पहले वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे परन्तु वहां भी इस तरह से साजिश रचते हुए नामांकन रद्द करवा दिया था लेकिन करनाल से तेज बहादुर का नामांकन रद्द नहीं होने के कारण आज भाजपा उन्हें इस तरह से गिरफ्तार करके अपने तानाशाह होने का प्रमाण दे रही है। यह भी पढ़ेंखुद को कांग्रेस से अलग नहीं कर पाए हैं तंवर, अभी भी गाड़ी पर लगा है कांग्रेस का झंडा ---PTC NEWS----
bjp haryana-politics haryana-latest-news ptc-news-haryana jjp haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-assembly-polls tej-bahadur-arrested jhansi-police
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment