किसानों की घर वापसी पर खुश हुए जेपी दलाल, कहा: किसान हमारे माई-बाप
भिवानी: आज से किसानों की घर वापसी शुरू हो गई है। किसान अलग अलग जत्थों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में अपने घरों के लिए निकले। किसानों की घर वापसी से सरकार ने भी राहत की सांस ली है। कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाने के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए और आंदोलकारी किसानों की घर वापसी पर आभार जताते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसे। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jai Parkash Dalal) ने किसान आंदोलनकारियों की घर वापसी पर आभार जताया है। जेपी दलाल ने कहा कि किसान हमारे माई-बाप हैं। इसके साथ उन्होंने कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार हमेशा चाहती है कि किसान खुश रहें, उनके बच्चे आगे बढ़ें।’ इसके साथ राज्य के कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों के बहाने सत्ता हथियाने का कांग्रेस का मंसूबा सफल नहीं हुआ। जेपी दलाल ने कहा कि देश ने बहुत तरक्की की, लेकिन छोटा किसान अब भी कर्ज में हैं, जिनकी आर्थिक हालत सुधारने की बहुत जरूरत है। इसको लेकर अब सरकार किसानों से राय लेकर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए नीतियां बनाएगी। इस दौरान जेपी दलाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,’ अब कांग्रेस को चिंता है कि वो जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी। विपक्ष खासकर कांग्रेस अपने समर्थकों से उत्पात कराती थी और किसान के बहाने सत्ता हथियाना चाहते थी, लेकिन कांग्रेस का ये मंसूबा पूरा नहीं हुआ।