Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की अलग-अलग राय, बड़ी बेंच को भेजा गया मामला

Written by  Vinod Kumar -- October 13th 2022 11:29 AM
हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की अलग-अलग राय, बड़ी बेंच को भेजा गया मामला

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की अलग-अलग राय, बड़ी बेंच को भेजा गया मामला

Karnataka hijab row: कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई। हिजाब विवाद पर दोनों जजों ने अलग अलग राय दी है। इसके बाद विवाद को सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गुप्ता ने बताया कि हिजाब विवाद मामले पर हम दोनों की राय अलग अलग है। मामले को चीफ जस्टिस के पास भेजा जा रहा है, ताकि वह बेंच का गठन करें। सुप्रीम कोर्ट में हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया मामले की सुनवाई कर रहे थे। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं को रद्द कर दिया। वहीं, जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को गलत मानते हुए रद्द कर दिया। 10 दिन तक मामले की सुनवाई के बाद बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। SC sends notice to UP Govt on plea related to alleged extra-judicial killings सुधांशु धूलिया ने इस मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि हिजाब पहनना या ना पहनना पसंद का विषय है। लड़कियों के लिए शिक्षा को जरूरी ठहराते हुए उन्होंने हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया। वहीं, हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि शिक्षण संस्थानों में यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य करना आवश्यक है।


Top News view more...

Latest News view more...