एक दूसरे के हुए कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, ऐसे मारी दूल्हे ने एंट्री
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है। दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई। इसी के साथ कैटरीना और विक्की एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया है। दोनों सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई। साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला। न्यूली मैरिड कपल विक्की-कटरीना की शादी के बाद उनका परिवार जश्न में डूबा है। आज देत रात कपल शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा।खबर के मुताबिक विक्की कौशल ने अपनी शादी में पंजाबी स्वैग के साथ एंट्री की। बारारियों के साथ विक्की कौशल ने पिंक शेरवानी पहने विंटेज कार में धमाकेदार एंट्री मारी। उनकी एंट्री के वक्त ढोल बज रहे थे। खबर है कि सभी बारातियों ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में मैचिंग पगड़ी पहनी थी। एक खबर के मुताबिक मुताबिक कैटरीना ने पिंक कलर का लहंगा शादी के लिए पहना और इसी रंग की शेरवानी में विक्की कौशल ने शादी की रस्में पूरी कीं। कैटरीना के लहंगे को जाने माने फैशन डिजायनर सब्यसांची मुखर्जी ने डिजायन किया था।