गुरुग्राम में बनेगी इंटरनेशनल स्तर की फूल मंडी, हॉलैंड की तर्ज पर होगा निर्माण...ऑनलाइन लगेगी बोली
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं। कृषि मंत्री के साथ कृषि विभाग की ACS सुमिता मिश्रा भी हॉलैंड दौरे पर हैं। हॉलैंड में कृषि मंत्री ने वहां अलसमीर फ्लोरा मार्केट का दौरा किया। उन्होंने वहां फूलों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया की जानकारी भी ली।
दरअसल हरियाणा सरकार फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसके लिए गुरुग्राम में हॉलैंड की तर्ज पर गुरुग्राम में ग्लोबल फूल मंडी बनाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मंडी से विदेशों में फूलों को सप्लाई किया जाएगा।
फूल मंडी बनने से हरियाणा और NCR समेत अन्य राज्यों के फूल उत्पादक किसानों की आय बढ़ेगी। इस मंडी को हॉलैंड की अलसमीर मंडी की तर्ज पर बनाया जाएगा। हॉलैंड की यह मार्केट 1962 में बनाई गई थी। इसका क्षेत्रफल फुटबाल मैदान से 250 गुणा बड़ा है। इस फ्लावर मार्केट में लगभग साढ़े 4 करोड़ फूल रोजाना बाहर से आ रहे हैं। इसकी 30 प्रतिशत नीलामी में स्थानीय नीलामीकर्ता तथा 70 प्रतिशत नीलामी में अन्य देशों के लोग शामिल होते हैं।
बोली के बाद सफल बोली दाता डिलीवरी से पहले ऑनलाइन ही भुगतान करता है। फूलों की देखभाल के लिए एसी हॉल तैयार किए गए है। मार्केट में दो बडे स्तर की 10 फीट चौड़ाई की गैलरी बनाई जाती है जो पूरी मार्केट का संचालन करती है। इस मार्केट का सालाना टर्न ओवर लगभग 30 हजार करोड़ है। इससे लगभग 5 हजार से अधिक फूल उत्पादक एवं सप्लायर इससे जुडे़ हुए हैं।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के एनसीआर में इस तरह की फूल मार्केट बनाकर लोगों को बेहतर सुविधा दी सकती है। इस तरह की फ्लावर मार्केट बनन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।