Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा में 41,781 ने दबाया नोटा, 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Written by  Arvind Kumar -- May 25th 2019 11:26 AM
हरियाणा में 41,781 ने दबाया नोटा, 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

हरियाणा में 41,781 ने दबाया नोटा, 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

चंडीगढ़। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई 2019 को हुए मतदान में 41,781 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया, जो कि 0.33 प्रतिशत है। इनमें, सबसे अधिक 7,943 अंबाला लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 2,041 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 5389 नोटा मत डाले गए। इसी प्रकार, करनाल में 5463, कुरुक्षेत्र में 3198, सिरसा में 4339, सोनीपत में 2464, फरीदाबाद में 4986, हिसार में 2957 और रोहतक में 3001 नोटा प्रयोग किया। [caption id="attachment_299842" align="aligncenter" width="696"]Security-Money हरियाणा में 41,781 ने दबाया नोटा, 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त[/caption] वहीं हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर विजयी व दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों को छोड़कर शेष सभी 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। राज्य में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे लोग, कब राजनीति से सन्यास लेंगे सिद्धू ? [caption id="attachment_299840" align="aligncenter" width="696"]Lok-Sabha-Election हरियाणा में 41,781 ने दबाया नोटा, 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त[/caption] आपको बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 158 की उपधारा 4 के तहत जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को कुल वैध वोटों का 1/6 मत हासिल करना अनिवार्य है। लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, भिवानी महेंद्रगढ़ में 19, गुरुग्राम में 22, करनाल में 14, सिरसा में 18 सोनीपत में 27, कुरुक्षेत्र में 22, फरीदाबाद में 25, हिसार में 24 और रोहतक में 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। [caption id="attachment_299843" align="aligncenter" width="700"]Vote Percent हरियाणा में मतों का सबसे अधिक 58.02 प्रतिशत बीजेपी का रहा।[/caption] हरियाणा में मतों का सबसे अधिक 58.02 प्रतिशत बीजेपी का रहा। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 0.36 प्रतिशत, बीएसपी ने 3.64 प्रतिशत, सीपीआई को 0.06 प्रतिशत, सीपीएम को 0.07 प्रतिशत, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 28.42 प्रतिशत, आईएनएलडी को 1.8 प्रतिशत तथा अन्य को 7.15 प्रतिशत मत मिले।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अमेठी से स्वीकारी हार, स्मृति ईरानी को दी बधाई —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...