Wed, May 1, 2024
Whatsapp

थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे

Written by  Arvind Kumar -- January 04th 2021 02:49 PM
थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे

थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे

पानीपत। पानीपत में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाश आये दिन लगातार वारदातों को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। ताजा मामला पानीपत के बस स्टैंड का है जहां पर एक व्यक्ति पर तीन थ्री व्हीलर सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर उससे 40 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए। [caption id="attachment_463226" align="aligncenter" width="700"]Loot  Incident थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे[/caption] बदमाशों ने व्यक्ति को अधमरा कर सड़क किनारे फैंक दिया और व्यक्ति पूरी रात खून से लथपथ पड़ा रहा। सुबह पुलिस सूचना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिक्तिसकों ने इलाज किया। [caption id="attachment_463225" align="aligncenter" width="700"]Loot  Incident थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे[/caption] सोनीपत के गांव मुहाना के रहने वाले व्यक्ति उमेद सिंह ने पानीपत के बरसत रोड इलाके में गोदाम किराए पर दिया हुआ है। रविवार को उमेद किराया लेने पानीपत आया और किराया लेकर वापिस जाने के लिए बस स्टैंड पर थ्री व्हीलर किराए पर लेकर गांव परदाना जा रहा था। रास्ते में थ्री व्हीलर सवार तीन लोगों ने उसे दूसरे रास्ते पर ले जाकर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सड़क किनारे फैंक दिया। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान [caption id="attachment_463227" align="aligncenter" width="700"]Loot  Incident थ्री व्हीलर सवार बदमाशों ने शख्स पर किया हमला, 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भागे[/caption] इस दौरान उससे 40 हजार नकदी, दो मोबाइल और अन्य जरूरी सामान लूट लिया। इसके बाद उमेद घायल हालात में पूरी रात खून से लथपथ पड़ा रहा। सुबह सूचना के बाद पुलिस ने उमेद को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है।


Top News view more...

Latest News view more...