Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2021 11:27 AM -- Updated: March 01st 2021 11:29 AM
आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

नई दिल्ली। एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। आज से सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई है। अब आपको 14.2 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 794 के बजाए 819 रुपये में मिलेगा। [caption id="attachment_478483" align="aligncenter" width="700"]Check LPG Cylinder Price आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत[/caption] फरवरी माह में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे। पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे। [caption id="attachment_478484" align="aligncenter" width="700"]Check LPG Cylinder Price आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत[/caption] बता दें कि अगर आप रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जानना चाहते हैं तो आप सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लिंक https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाकर आप गैस सिलेंडर के दाम जान सकते हैं। [caption id="attachment_478481" align="aligncenter" width="700"]Check LPG Cylinder Price आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत[/caption] उधर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इससे देश की जनता पर महंगाई का बोझ पड़ रहा है। विभिन्न संगठन इस महंगाई के खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं उसके बावजूद भी सरकार की तरफ से अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है।


Top News view more...

Latest News view more...