Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

अंबाला में 7 हजार पशुओं में लंपी वायरस की पुष्टि, 13 हजार का हुआ वैक्सीनेशन

Written by  Vinod Kumar -- August 29th 2022 12:01 PM
अंबाला में 7 हजार पशुओं में लंपी वायरस की पुष्टि, 13 हजार का हुआ वैक्सीनेशन

अंबाला में 7 हजार पशुओं में लंपी वायरस की पुष्टि, 13 हजार का हुआ वैक्सीनेशन

अंबाला/कृष्ण बाली: इन दिनों पशुओं पर लंपी वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अंबाला पशुपालन विभाग ने पशुओं को इस वायरस से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया है। अंबाला में कई पशुओं की इस वायरस की वजह से मृत्यु हो गई है। इस मामले में उपायुक्त अंबाला विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला में 7000 से अधिक गोवंश में लंपी वायरस की हुई पुष्टि है। राहत की बात यह है कि इस बीमारी से गोवंश का डेथ रेट बहुत ही कम है। वहीं, गोवंश तेजी के साथ ठीक भी हो रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन पहुंच चुकी है। जिसे पशुपालन विभाग लगाने का कार्य कर रहा है। इस दौरान कर्मचारी घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रहे हैं। अभी तक 13000 से अधिक गोवंश को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले की 13 गौशालाओं में भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। उपायुक्त ने बताया कि गोशाला संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि लंपी वायरस से ग्रसित गोवंश के लिए अलग से जगह निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द टीकाकरण का कार्य पूरे जिले में पूरा करें।


Top News view more...

Latest News view more...