Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

लंपी वायरस की वैक्सीन तैयार, फ्री में पशुओं का वैक्सिनेशन करवाएगी हरियाणा सरकार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 12th 2022 04:19 PM -- Updated: August 12th 2022 06:23 PM
लंपी वायरस की वैक्सीन तैयार, फ्री में पशुओं का वैक्सिनेशन करवाएगी हरियाणा सरकार

लंपी वायरस की वैक्सीन तैयार, फ्री में पशुओं का वैक्सिनेशन करवाएगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा में लगातार पशुओं में फैलते जा रहे लंपी वायरस को लेकर सरकार कड़ा कदम उठाने जा रही है। वैक्सीन लगभग बनकर तैयार है और हरियाणा सरकार निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि वैक्सीन फाइनल स्टेज पर है और जल्दी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस को मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उबला हुआ दूध पीने से कोई नुकसान नहीं। अफवाहों से बचना चाहिए।


बता दें कि राजस्थान के बाद हरियाणा में भी लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी के कारण पशु पालकों व किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। अब दर्जनों पशुओं की मौत लंपी वायरस से हो चुकी है। पशुपालन विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पशुओं के हालातों की जांच कर रहे हैं। पशुओं के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


वहीं, पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि लंपी वायरस जानलेवा नहीं है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पशु को सिर्फ बुखार आता है। इसके अलावा चमड़ी पर फफोले होते हैं। फफोलों के फूटने पर पट्टी करनी चाहिए। जब तक पशु के शरीर पर कोई फफोला नहीं फूटता है तो उसे केवल बुखार की दवाई देकर ही स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है। लंपी रोग मक्खी, ततैयों और गंदगी के कारण पनपता है।


लम्पी स्किन डिसीज के शुरूआती लक्षण दिखने पर तत्काल पशु को अन्य पशुओं से अलग कर देना चाहिए। संक्रमित पशु को पर्याप्त मात्रा में तरल और हरा चारा देना चाहिए। हालांकि इंसानों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस बीमारी के खिलाफ इंसानों में जन्मजात इम्युनिटी पाई जाती है। ये बीमारी इंसानों में हो ही नहीं सकती। ये बीमारी 1929 में अफ्रीका में पाई गई थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK