Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

फर्जी ई-बिल से स्टोन क्रेशर मालिक सरकार को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, लंबे समय से चल रहा था ये खेल

Written by  Vinod Kumar -- October 03rd 2022 02:01 PM
फर्जी ई-बिल से स्टोन क्रेशर मालिक सरकार को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, लंबे समय से चल रहा था ये खेल

फर्जी ई-बिल से स्टोन क्रेशर मालिक सरकार को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, लंबे समय से चल रहा था ये खेल

यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: जिला में स्टोन क्रेशर मालिकों का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। माइनिंग में लगे स्टोन क्रेशर मालिक फर्जी ई बिलों के सहारे सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लग चुका है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक स्टोन क्रेशर से दो करोड़ रुपये के फर्जी बिलों पर परचेज सामने आई है। अब सैकड़ों स्टोन क्रेशर पुलिस के रडार पर है यमुनानगर के खनन इलाके से वैध और अवैध खनन जोरों पर होता है, लेकिन इस खनन को लेकर इन दिनों फर्जी बिलों का जाल भी पूरे जोन में बिछा है। जांच के दौरान सामने आया कि सैकड़ों स्टोन क्रेशर मालिक फर्जी बिलों के सहारे खनन का कारोबार कर रहे हैं और इस मामले में खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज करने के बाद एक ही स्टोन क्रेशर मालिक की लगभग दो करोड़ रूपये की फर्जी परचेज को पकड़ लिया। पुलिस अब इस स्टोन क्रेशर के सभी रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ये फर्जी बिल तैयार कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे थे। स्टोन क्रेशर मालिकों ने कई हजार टन माल के फर्जी बिल तैयार कर सरकार के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा किया है, लेकिन यह काम बड़े ही लंबे समय से चलता आ रहा था। अब जाकर यह मामला उजागर हुआ है। इस खेल में कौन कौन लोग शामिल हैं पुलिस इसकी जांच में जुटी है।


Top News view more...

Latest News view more...