Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

पृथला विधानसभा में जेजेपी को सफलता, इनेलो को बड़ा झटका

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 18th 2020 10:25 AM
पृथला विधानसभा में जेजेपी को सफलता, इनेलो को बड़ा झटका

पृथला विधानसभा में जेजेपी को सफलता, इनेलो को बड़ा झटका

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी को पृथला विधानसभा क्षेत्र में उस समय बड़ी सफलता मिली जब गत विधानसभा चुनाव में इनेलो के प्रत्याशी रहे चुके एडवोक्ट नरेंद्र अत्री, इनेलो के युवा हलका अध्यक्ष जगदेव अत्री व इनेलो के पूर्व युवा हलका अध्यक्ष दिनेश तंवर ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद रहे। [caption id="attachment_396074" align="aligncenter" width="700"]Many leaders including INLD former assembly candidate joined JJP
पृथला विधानसभा में जेजेपी को सफलता, इनेलो को बड़ा झटका[/caption] जेजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जैसी युवा शक्ति के साथ जुड़कर वे प्रदेश हित में कार्य करना चाहते है। वहीं उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा कम समय में प्रदेश हित में उठाए कदमों की भी सराहना की। यह भी पढ़ें: कांग्रेस में मम्मी और बेटा के अलावा कोई आला कमान नहीं: सतपाल सत्ती


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK