Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अंबाला में आनंद मैरिज एक्ट के तहत सिखों की शादियां नहीं हो पा रहीं रजिस्टर, विदेश जाने में हो रही समस्या

Written by  Vinod Kumar -- May 05th 2022 01:37 PM
अंबाला में आनंद मैरिज एक्ट के तहत सिखों की शादियां नहीं हो पा रहीं रजिस्टर, विदेश जाने में हो रही समस्या

अंबाला में आनंद मैरिज एक्ट के तहत सिखों की शादियां नहीं हो पा रहीं रजिस्टर, विदेश जाने में हो रही समस्या

हरियाणा समेत पूरे देश में आनंद मैरिज एक्ट लागू हो गया है। इसके तहत सिख समुदाय की शादियां रजिस्टर की जाती हैं। इससे पहले सिक्खों की भी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादियां रजिस्टर होती थीं, जिसकी वजह से उन्हे विदेश जाने में परेशानी होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए सिख एक्ट लागू हुआ और इस समस्या का समाधान हुआ, लेकिन हरियाणा के कुछ इलाकों में आनंद मैरिज एक्ट के तहत शादियां रजिस्टर नहीं करने की शिकायत अब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन को मिली है। ये शिकायत आयोग के चेयरमैन के अंबाला दौरे के दौरान मिली। अब इस पूरे मामले पर आयोग सरकार को लिखित में पत्र भेजने वाला है। Marriage of Sikhs, sikh marriage act,  Anand Marriage Act,  Ambala, haryana राषट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि हम हरियाणा सरकार को लिखित में इसके बारे में भेजेंगे और सरकार से इस पूरे मामले पर जानकारी मांगेगे और जहां कमी होगी वो पूरी की जाएगी। अल्पसंख्यक आयोग सरकार को एडवाइस कर सकता है और हम वो करेंगे। Marriage of Sikhs, sikh marriage act,  Anand Marriage Act,  Ambala, haryana इकबाल सिंह ने कहा कि कहीं गड़बड़ी हुई है तो उसके बारे में पता किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से सिख युवकों को विदेश जाने में परेशानी हो रही है। मेरे अंबाला दौरे के दौरान ऐसी शिकायतें मिली थीं। हमने मामले पर संज्ञान लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...