Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स का धरना रहेगा जारी, सीएम के साथ बातचीत में नहीं निकला कोई नतीजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 02:19 PM -- Updated: December 30th 2021 04:51 PM
आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स का धरना रहेगा जारी, सीएम के साथ बातचीत में नहीं निकला कोई नतीजा

आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स का धरना रहेगा जारी, सीएम के साथ बातचीत में नहीं निकला कोई नतीजा

झज्जर: सीएम मनोहर लाल के साथ आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स के प्रतिनिधियों की वार्ता विफल रही। आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर पहले की तरह अपना धरना जारी रखेंगी। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सरकार ने उनकी एक भी मांग नहीं मानी है। सरकार की ओर से कही गई बातें हमें मंजूर नहीं हैं। [caption id="attachment_562899" align="alignnone" width="300"]Anganwadi Workers Helpers CM manohar lal hindi news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, सीएम मनोहर लाल, हिंदी न्यूज धरने पर बैठीं आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स[/caption] प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हम सरकार से नाराज हैं और हमारी बहनों के अंदर इतना रोष है कि वे मुख्यमंत्री के साथ ईंट से ईंट बजाने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1500 हमारे लिए मंजूर किए गए थे वह भी हमें अभी तक नहीं मिले हैं। मुख्यमंत्री ने 2018 में वादा किया था कि उन्हें कुशल और अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा दिया जाएगा। वह दर्जा हमें अभी तक नहीं दिया गया है और लगातार हमारा शोषण हो रहा है।  

मुख्यमंत्री के 1 लाख आंगनवाड़ी वर्कर के रिटायरमेंट पर देने की बात पर आंगनवाड़ी वर्कर ने कहा कि हम भिखारी नहीं है जो भीख मांग रहे हैं या तो हमें 5 लाख रिटायरमेंट के समय दिए जाएं और हमारी सभी बातें मानी जाए नहीं तो हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। [caption id="attachment_562900" align="alignnone" width="300"]Anganwadi Workers Helpers CM manohar lal hindi news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, सीएम मनोहर लाल, हिंदी न्यूज धरने पर बैठीं आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स[/caption] गौरतलब है कि कल आंगनवाड़ी वर्कर्स का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हरियाणा सरकार के मंत्री कमलेश ढांडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला थे, जिसके बाद कुछ बातों पर सहमति बनी, लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स का साफ तौर पर कहना है कि हमें वह सरकार की ओर से कही गई बातें मंजूर नहीं है और हम लगातार अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। [caption id="attachment_562901" align="alignnone" width="300"]Anganwadi Workers Helpers CM manohar lal hindi news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, सीएम मनोहर लाल, हिंदी न्यूज धरने पर बैठीं आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स[/caption]

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK