Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 21st 2021 12:26 PM
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

श्रीनगर। श्रीनगर में कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सेना ने अनंतनाग के जंगल में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने तीन एके-56 राइफल, 2 चीनी पिस्तौल, 2 चीनी ग्रेनेड, एक टेलिस्कोप, छह एके मैगजीन, 2 पिस्टल मैगजीन और बाकी अन्य सामान बरामद किया है। [caption id="attachment_476555" align="aligncenter" width="700"]Militant Hideout busted जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़[/caption] गौरतलब हो खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अनंतनाग के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों का ठिकाना बरामद हुआ, जिसे नष्ट कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। [caption id="attachment_476556" align="aligncenter" width="700"]Militant Hideout busted जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़[/caption] इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था और जिनके पास से दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। [caption id="attachment_476557" align="aligncenter" width="696"]Militant Hideout busted जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़[/caption] गौर हो कि भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में पिछले दिनों कई आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK