Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

मुख्यमंत्री से मंत्रियों की शिकायत कर रहे विधायक, सीएम ने लिया संज्ञान, अनिल विज की तारीफ

Written by  Dharam Prakash -- October 19th 2022 11:26 AM
मुख्यमंत्री से मंत्रियों की शिकायत कर रहे विधायक, सीएम ने लिया संज्ञान, अनिल विज की तारीफ

मुख्यमंत्री से मंत्रियों की शिकायत कर रहे विधायक, सीएम ने लिया संज्ञान, अनिल विज की तारीफ

हरियाणा में मंत्रियों की कार्यप्रणाली को लेकर विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि कई विधायकों ने सीएम मनोहर लाल से भी मंत्रियों की शिकायत की है औऱ कहा है कि मंत्री उनकी शिकायत नहीं सुनते और कई मंत्री तो रेगुलर सचिवालय भी नहीं आते। सीएम मनोहर लाल ने भी विधायकों की इन शिकायतों का संज्ञान लिया है। हाल ही में बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी हुई थी।   कई विधायकों ने अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा है कि सिर्फ अनिल विज ही रेगुलर सचिवालय आते हैं और बाकि ज्यादातर मंत्री ऐसे हैं जो सचिवालय में नहीं बैठते और इस वजह से उन्हें अपने कामों के लिए मंत्रियों के पीछे पीछे घूमना पड़ता है। [caption id="attachment_707405" align="alignnone" width="700"]cm manohar lal फाइल फोटो[/caption] बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल विधायकों की शिकायतों को लेकर कई मंत्रियों से नाराज हैं। उन्होंने मंत्रियों को नियमित तौर पर सचिवालय में बैठने और खुद का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम मनोहर लाल ने साफ किया है कि अपने अपने क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान करना हर मंत्री और विधायक का प्राथमिक कर्तव्य है और इसके लिए उन्हें जनसंवाद बढ़ाने की जरूरत है। [caption id="attachment_707407" align="alignnone" width="700"]manohar lal फाइल फोटो[/caption] सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि आदमपुर उपचुनाव के लिए जिन विधायकों की ड्यूटी लगी है, सिर्फ वही विधायक वहां जाए औऱ बाकि विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक्टिव रहें। साथ ही सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर भी अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए खुद का आंकलन करने के विधायकों को निर्देश दिए हैं। [caption id="attachment_707408" align="alignnone" width="1151"]manohar lal फाइल फोटो[/caption] मंत्रियों को लेकर विधायकों की नाराजगी पर सीएम मनोहर लाल ने ये कड़ा संज्ञान लिया है। तमाम विधायकों को औऱ तमाम मंत्रियों को अपनी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संवाद बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।


Top News view more...

Latest News view more...