Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 20th 2020 04:28 PM
डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम

डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी में टैक्सी चालकों द्वारा महिलाओं से अश्लील छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करने जैसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मामला मंगलवार सुबह का है जब सेक्टर 51 की रहने वाली डीयू की छात्रा ने हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जाने के लिए कैब बुक थी। आरोप है कि जैसे ही पीड़िता कैब में सवार हुई वैसे ही कैब ड्राइवर ने पीड़िता छात्रा के साथ अश्लील इशारों के साथ अश्लील छेड़छाड़ शुरू कर दी। ड्राइवर की शर्मनाक करतूत से घबराई पीड़िता ने हुडा सिटी सेंटर पर उतर पूरे मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी। [caption id="attachment_390251" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Molestation allegations on cab driver डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम[/caption] पुलिस अधिकारियों की माने तो पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है। आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय अनिल के तौर पर की गई जो कि हिसार का रहने वाला है लेकिन फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा था और टैक्सी चलाता था। [caption id="attachment_390253" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Molestation allegations on cab driver डीयू की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़, कैब चालक ने दिया वारदात को अंजाम[/caption] बता दें कि साइबर सिटी में कैब ड्राइवरों द्वारा अश्लील छेड़छाड़ और अश्लील इशारों का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले दर्जनों मामले ऐसे पुलिस ने दर्ज किए हैं जिसमें कैब ड्राइवर द्वारा महिला सवारी से शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है। यह भी पढ़ेंस्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, जा सकती थी सैकड़ों बच्चों की जान? ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK