Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने दिखाए तेवर

Written by  Vinod Kumar -- August 09th 2022 02:40 PM
कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने दिखाए तेवर

कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने दिखाए तेवर

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। 4 दिन के मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष मौजूदा कार्यकाल में अंतिम बार आमने-सामने होंगे। विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। बैठक में विपक्षी दल से सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया गया। Himachal budget session will start from tomorrow with the address of Governor सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा की हिमाचल प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपराएं हैं। इन्हें जीवित रखना जरूरी है। विपक्ष से अपील है कि वह सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग करें। विपक्ष को सदन में अपनी बात रखने का पूरा समय व मौका दिया जाएगा, ताकि वह जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर सके। Budget session of Himachal Legislative Assembly will begin from 25 February संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की मॉनसून सत्र 4 दिन का है। सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विपक्ष के नेता सहित राकेश सिंघा पहुंचे थे। विपक्ष से विधानसभा की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की गई है। उम्मीद है कि सत्र सुचारू रूप से चलेगा। उधर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के तेवर तल्ख नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की भरमार है। प्रदेश में हर वर्ग सरकार से दुखी है और विधानसभा के अंदर बाहर सरकार को घेरा जा रहा है। विपक्ष भी उनका समर्थन करेगा साथ ही ओपीएस, अनुबंध कर्मचारियों व करुणामूलक सहित जितने भी वर्ग हैं उनको कांग्रेस सरकार बनते ही राहत प्रदान करेगी। सरकार सत्र को छोटा कर चर्चा से भाग रही है। पांच साल में एक बार भी 35 बैठकें पूरी नही हुई हैं। बाबजूद इसके विपक्ष जनहित से जुड़े मुददे सदन में उठायेगा।


Top News view more...

Latest News view more...