Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

समालखा में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई ने भागकर बचाई जान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 01st 2022 03:26 PM -- Updated: May 01st 2022 03:29 PM
समालखा में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई ने भागकर बचाई जान

समालखा में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई ने भागकर बचाई जान

पानीपत/संजीत चौधरी: समालखा के गांव ढिंढार में युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बीती देर रात की है जहां आधा दर्जन लोगों ने 28 साल के युवक की उस समय हत्या कर दी जब युवक खेत मे चारपाई पर सो रहा था। घटना के वक्त युवक का भाई भी खेत मे मौजूद था जिसे अंधेरे में कुछ लोग दिखाई दिए तो वह डरकर मौके से चुपचाप निकल गया जिस कारण उसकी जान बच गयी। दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह का रहने वाले दो सगे भाई आलिम और इलियास समालखा के गांव ढिंढोर में ठेके पर जमीन लेकर खरबूजों की खेती करते हैं। इलियास की करीब तीन साल पहले यूपी की रहने वाली एक लड़की से लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पत्नी के साथ इलियास का विवाद हो गया और उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी। 4 held in BJP leader's murder in Delhi इलियास ने बताया कि उसकी ससुराल वालों ने उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। जिस कारण उसके साथ रंजिश बनी हुई थी। इलियास से बताया कि आरोपी उसकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन अंधेरा अधिक होने की वजह से अलीम की हत्या कर दी गयी। After murder of PFI leader, RSS worker hacked to death in Kerala मामले सामने आने के बाद डीएसपी प्रदीप नैन, एसएचओ नरेंद्र सिंह पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे। एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया इलियास की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 4 held in BJP leader's murder in Delhi


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK