समालखा में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई ने भागकर बचाई जान
पानीपत/संजीत चौधरी: समालखा के गांव ढिंढार में युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बीती देर रात की है जहां आधा दर्जन लोगों ने 28 साल के युवक की उस समय हत्या कर दी जब युवक खेत मे चारपाई पर सो रहा था। घटना के वक्त युवक का भाई भी खेत मे मौजूद था जिसे अंधेरे में कुछ लोग दिखाई दिए तो वह डरकर मौके से चुपचाप निकल गया जिस कारण उसकी जान बच गयी।
दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह का रहने वाले दो सगे भाई आलिम और इलियास समालखा के गांव ढिंढोर में ठेके पर जमीन लेकर खरबूजों की खेती करते हैं। इलियास की करीब तीन साल पहले यूपी की रहने वाली एक लड़की से लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पत्नी के साथ इलियास का विवाद हो गया और उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी।
इलियास ने बताया कि उसकी ससुराल वालों ने उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। जिस कारण उसके साथ रंजिश बनी हुई थी। इलियास से बताया कि आरोपी उसकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन अंधेरा अधिक होने की वजह से अलीम की हत्या कर दी गयी।
मामले सामने आने के बाद डीएसपी प्रदीप नैन, एसएचओ नरेंद्र सिंह पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे। एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया इलियास की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।