Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

राष्ट्रीय महिला आयोग में सिद्धू के खिलाफ बहन ने दर्ज कराई शिकायत; कहा- मां को दिलवाकर रहूंगी इंसाफ

Written by  Vinod Kumar -- February 18th 2022 04:49 PM
राष्ट्रीय महिला आयोग में सिद्धू के खिलाफ बहन ने दर्ज कराई शिकायत; कहा- मां को दिलवाकर रहूंगी इंसाफ

राष्ट्रीय महिला आयोग में सिद्धू के खिलाफ बहन ने दर्ज कराई शिकायत; कहा- मां को दिलवाकर रहूंगी इंसाफ

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू पर अब एक और मुसीबत में घिर गए हैं। सिद्धू की बहन ने मतदान से महज दो दिन पहले सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बारे में अपनी बात कही है। सिद्धू के खिलाफ की गई शिकायत में उन्होंने सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार, मानहानि, मेंटल टॉर्चर और चीटिंग जैसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इसको चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं है। उनकी कोशिश सिर्फ अपनी मां को इंसाफ दिलाना है। सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा, 'मैंने मां के साथ हुए व्यवहार के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत की है। यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि मां को इंसाफ दिलाने की एक कोशिश है। इससे लोगों को भी पता चलेगा कि कोई भी अपने माता-पिता के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता।' Navjot Sidhu's sister alleges his 'cold-blooded' brother left his 'depressed' mother to die सुमन तूर ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पिता भगवंत सिंह सिद्धू की मौत के बाद नवजोत सिद्धू ने मां निर्मल भगवंत को बेसहारा छोड़ दिया था। उनकी मां की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस की तरह मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू ने झूठ बोला कि उनके माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे। अमेरिका से आई सुमन ने कहा कि जब उन्होंने सिद्धू से इस बारे में पूछना चाहा तो उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया गया। वो कई बार सिद्धू से मिलने गए, लेकिन उनके परिवार ने घर का गेट भी नहीं खोला। वहीं, सिद्धू और उनके परिवार ने सुमन तूर के आरोपों का खंडन किया था।  navjot singh sidhu sister Suman Toor lodged complaint in National Commission for Women गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने इस मुद्दे को सीधे तौर पर राजनीति से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनीति के लिए उनकी मां को 30 साल बाद कब्र से बाहर लाया गया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू इतने नीच नहीं थे कि वह अपनी मां के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे। ऐसी घटिया राजनीति को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। BJP seeks FIR against Navjot Sidhu for hurting sentiments of Brahmins


Top News view more...

Latest News view more...