Advertisment

टूटा था बायां हाथ, डॉक्टर साहब ने दाएं में कर दिया प्लास्टर

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
टूटा था बायां हाथ, डॉक्टर साहब ने दाएं में कर दिया प्लास्टर
Advertisment
पटना। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के डॉक्टरों का कारनामा इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल यहां के डॉक्टरों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। परिजनों के मुताबिक बच्चे का बायां हाथ टूट गया था, जबकि प्लास्टर दाएं हाथ में कर दिया गया।
Advertisment
Doctor 2 टूटा था बायां हाथ, डॉक्टर साहब ने दाएं में कर दिया प्लास्टर जानकारी के मुताबिक वसुवारा थाना क्षेत्र के गोदाइपट्टी गांव निवासी शाहजहां के पुत्र फैजान को हाथ टूटने पर इलाज के लिए इस अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल के ऑर्थो विभाग के डॉक्टरों ने फैजान के बायें हाथ के बदले दायें हाथ में प्लास्टर कर दिया। यह भी पढ़ेंएसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत आरोप यह भी है कि जब उन्होंने इस बात से डॉक्टरों को अवगत करवाया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। और तो और आरोप लगे हैं कि दवा एवं रुई अस्पताल में रहते हुए भी बाहर से खरीद कर लाने को कहा गया था। फिलहाल डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थो विभागाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है और साथ ही कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

-
health-department ptc-news darbhanga dmch-hospital doctors-negligence plaster-on-hand
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment