Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

मंहगाई के दौर में अब आपकी जेब होगी और ढीली, दूध-दहीं और पनीर समेत इन वस्तुओं पर बढ़ी GST की दरें

Written by  Vinod Kumar -- July 18th 2022 12:20 PM
मंहगाई के दौर में अब आपकी जेब होगी और ढीली, दूध-दहीं और पनीर समेत इन वस्तुओं पर बढ़ी GST की दरें

मंहगाई के दौर में अब आपकी जेब होगी और ढीली, दूध-दहीं और पनीर समेत इन वस्तुओं पर बढ़ी GST की दरें

बढ़ती महंगाई के बीच आज से आपकी जेब पर और बोझ पड़ने वाला है। अब आपको पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर अधिक खर्च करना होगा। यानी अब इन चीजों पर आपको पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा। जीएसटी की नई दरें आज से यानी 18 जुलाई से लागू हो गई हैं पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया था। प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी। मछली और मिंट के रेट में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार इन पर 5 फीसदी GST लेगी। इससे पहले इन वस्तुओं को GST में शामिल नहीं किया था। लस्सी, शहद, सूखा मखाना, मछली, दही, पनीर, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रोडक्टस को पहली बार GST के दायरे में शामिल किया गया था।GST काउंसिल की मीटिंग टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी GST लगाने का फैसला किया था। इस तरह 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। सौर वॉटर हीटर पर पहले पांच फीसदी टैक्स लगता अब इस पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।इसके अलावा सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिए जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, पहले ये 12 प्रतिशत था।


Top News view more...

Latest News view more...