Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

पंजाब के नए विधायकों को दिलवाई गई शपथ, सीएम मान ने कहा: कुछ देर में लूंगा पंजाब के लिए ऐतिहासिक फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 17th 2022 12:42 PM -- Updated: March 17th 2022 02:32 PM
पंजाब के नए विधायकों को दिलवाई गई शपथ, सीएम मान ने कहा: कुछ देर में लूंगा पंजाब के लिए ऐतिहासिक फैसला

पंजाब के नए विधायकों को दिलवाई गई शपथ, सीएम मान ने कहा: कुछ देर में लूंगा पंजाब के लिए ऐतिहासिक फैसला

पंजाब विधानसभा सेशन का पहला दिन शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर विधायकों को शपथ दिलवाई। इसकी शुरूआत नए CM भगवंत मान से की गई। उसके बाद दूसरे विधायकों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए। शपथ के बाद अपने एक टवीट में भगवंत मान ने कहा कि वो आज वो एक ऐसा फैसला लेंगे जो आज तक पंजाब के इतिहास में नहीं होगा। ऐसे में लोगों की नजरें इस बात पर हैं कि सीएम भगवंत मान कौन सा फैसला लेंगे।

पंजाब विधानसभा का सेशन 3 दिन चलेगा। आज शपथ के बाद अगले 3 दिन छुट्‌टी रहेगी। उसके बाद 21 मार्च को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। इसी दिन राज्यपाल बीएल पुरोहित का अभिभाषण होगा। 22 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस को लेकर प्रस्ताव आएगा। इसी दिन मान सरकार के वित्त मंत्री 3 महीने का वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगे। पहली बार महिला स्पीकर संभव पंजाब विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिल सकती है। इसके लिए जगराओं से दूसरी बार आप विधायक चुनी गईं सर्वजीत कौर माणुके का नाम सबसे आगे हैं। उनके अलावा तलवंडी साबो से दूसरी बार विधायक बनी प्रो. बलजिंदर कौर का नाम भी इस दौड़ में है। फिलहाल शपथ ग्रहण के लिए सीनियर विधायक डॉ. इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। सेशन के चलते पंजाब के सभी बड़े अफसरों की छुटि्टयां रद कर दी गई हैं। अफसरों को किसी भी सूरत में हाजिर रहने को कहा गया है ताकि जरूरत के वक्त वह तुरंत विस के कामकाज को अटैंड कर सकें। सरकार ने सभी बड़े अफसरों को कहा है कि अगर किसी को इमरजेंसी में छुट्‌टी पर जाना पड़ता है तो उसकी जगह पर कामकाज के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए। पंजाब विधानसभा में इस बार 90 विधायक पहली बार जीतकर पहुंचे हैं। इसके अलावा 17 विधायक दूसरी बार, 6 तीसरी बार, 3 चौथी बार और 1 विधायक 5वीं बार जीतकर पहुंचा है।    

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK