पंजाब के नए विधायकों को दिलवाई गई शपथ, सीएम मान ने कहा: कुछ देर में लूंगा पंजाब के लिए ऐतिहासिक फैसला
पंजाब विधानसभा सेशन का पहला दिन शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर विधायकों को शपथ दिलवाई। इसकी शुरूआत नए CM भगवंत मान से की गई। उसके बाद दूसरे विधायकों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए। शपथ के बाद अपने एक टवीट में भगवंत मान ने कहा कि वो आज वो एक ऐसा फैसला लेंगे जो आज तक पंजाब के इतिहास में नहीं होगा। ऐसे में लोगों की नजरें इस बात पर हैं कि सीएम भगवंत मान कौन सा फैसला लेंगे।
पंजाब विधानसभा का सेशन 3 दिन चलेगा। आज शपथ के बाद अगले 3 दिन छुट्टी रहेगी। उसके बाद 21 मार्च को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। इसी दिन राज्यपाल बीएल पुरोहित का अभिभाषण होगा। 22 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस को लेकर प्रस्ताव आएगा। इसी दिन मान सरकार के वित्त मंत्री 3 महीने का वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगे।