Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

मूसेवाला केस को लेकर NIA का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर्स के खिलाफ देशभर में 60 जगहों पर छापा

Written by  Dharam Prakash -- September 12th 2022 11:33 AM
मूसेवाला केस को लेकर NIA का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर्स के खिलाफ देशभर में 60 जगहों पर छापा

मूसेवाला केस को लेकर NIA का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर्स के खिलाफ देशभर में 60 जगहों पर छापा

हरियाणा और पंजाब समेत देशभर के करीब 60 ठिकानों पर एनआईए यानि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी आज छापेमारी कर रही है। आतंकी कनेक्शन के चलते इस छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है और इस सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हाल ही में आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से इनके आतंकी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ था और इसी के बाद अब एनआईए पूरे देश में आतंकी कनेक्शन के शक में इस छापेमारी को अंजाम दे रही है।   हरियाणा के यमुनानगर में भी इसके तहत छापेमारी हुई है। गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की टीम ने रेड की है और उसके परिजनों से पूछताछ की है। इस दौरान काला राणा के घर बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं पंजाब के मुक्तसर में और गुरदासपुर में भी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने छापेमारी की है और यहां भी गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी कर परिजनों से पूछताछ की गई है। गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के घर यहां छापेमारी हुई है औऱ ये दोनों ही सिद्धू मूसेवाला मामले में भी आरोपी हैं। [caption id="attachment_694118" align="alignnone" width="700"]goldy brar case फाइल फोटो[/caption] इस छापेमारी से पहले हाल ही में एनआईए टीम के अधिकारियों ने पंजाब औऱ हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की थी। मूसेवाला केस के आरोपियों के साथ साथ कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर ये छापेमारी हुई है और इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एफआईआर भी दर्ज की थी। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई नामी गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। [caption id="attachment_694121" align="alignnone" width="700"]nia raid देश में 60 जगहों पर NIA की छापेमारी[/caption] एफआईआर में जिक्र ये भी किया गया है कि इन गैंगस्टर्स में कई ऐसे हैं जिनके विदेशी संगठनों से भी तार जुड़े हैं और जेलों में बैठकर ये लोग विदेशी संगठनों के जरिए अपना अपना गैंग चला रहे हैं। [caption id="attachment_694119" align="alignnone" width="700"]NIA RAID फाइल फोटो[/caption] इसी के आधार पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर के कई इलाकों में छापेमारी की है और इन गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...