ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, इन चीजों पर रहेगी छूट
नई दिल्ली: विशेषज्ञ भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। पहली और दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में हालात बेकाबू ना हो इसके लिए इस बार केंद्र और राज्य सरकारें खासा सतर्क नजर आ रही हैं। तीसरे लहर पर नियंत्रण पाने के लिए कई राज्यों में अब प्रतिबंध लगना भी शुरू हो गए हैं।
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 142 मामले सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा। सरकार का कहना है कि अगर आज भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रही है तो दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता पर चलाई जाएगी। इतना ही नहीं, बाजारों में भी ऑड-ईवन फार्मूला लागू होगा।
[caption id="attachment_561908" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption]
दिल्ली में अगले आदेश तक लागू रहेगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू के दौरान भी कई चीजों पर लोगों को छूट मिलेगी। भोजन, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध उत्पाद, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकानों में पैदल जाने पर छूट रहेगी। हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए वैध टिकट पेश करने पर यात्रा करने की इजाजत होगी। वैध पहचान पत्र दिखाने पर प्रिंट और टीवी पत्रकारों को छूट रहेगी।
[caption id="attachment_561910" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो।[/caption]
ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित जरूरी चीजों की डिलीवरी की जा सकेगी। दुकानें, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल और सब्जियां, डेयरी, दूध, मांस और मछली, पशु चारा, फार्मास्युटिकल्स, दवाएं आदि पर भी छूट रहेगी। वे व्यक्ति जो वैध पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन फार्म (हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी) दिखाने पर COVID-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हो उन्हें भी नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी।
[caption id="attachment_561912" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो[/caption]