Mon, Jul 14, 2025
Whatsapp

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, सेक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर हो चुका है कब्जा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 09th 2022 01:01 PM
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, सेक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर हो चुका है कब्जा

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, सेक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर हो चुका है कब्जा

बहादुरगढ में सरकारी जमीनों पर कब्जा करना अब आम हो गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और भूमि अधिग्रहण विभाग के सर्वे में सामने आया है कि सैक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर कब्जा हो चुका है। सर्वे के बाद बनाए गए नक्शे में अधिग्रहित जमीन में से 21 एकड़ जमीन को बिल्ट अप दिखाया गया है, जबकि अब तक सैक्टर-1 में एचएसवीपी ने कोई विकास नहीं किया है। अब एचएसवीपी सैक्टर-1 को बसाने की तैयारी में है। सैक्टर 1 के लिए अधिग्रहित 169 एकड़ में से सिर्फ 70.5 एकड़ जमीन ही खाली है और इसी खाली जमीन पर अब सैक्टर-1 बसाने पर काम चल रहा है। दरअसल साल 2004 में सैक्टर 1 के साथ सैक्टर 10, 11, 12 और 13 के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया था। Haryana Urban Development Authority, huda, Bahadurgarh, haryana सैक्टर 1 में सैक्शन पांच के तहत 20 एकड़ जमीन सरकार ने रिलिज कर दी थी । रेशमा फुटवियर और लहरी सिंह के मामले में 23 एकड़ जमीन कोर्ट ने रिलिज कर दी थी। 34.5 एकड़ जमीन गिरधारी लाल और दौलत राम केस में इन्वॉल्व है जो अब तक रिलीज नहीं मानी गई है। Haryana Urban Development Authority, huda, Bahadurgarh, haryana 21 एकड़ जमीन को बिल्ट अप दिखाया गया है यानि 21 एकड जमीन जो किसी केस का हिस्सा भी नही है लेकिन अब अधिग्रहित 21 एकड़ जमीन पर कब्जा हो चुका है। कुछ ऐसा ही मामला सैक्टर 11 में भी सामने आया था। जहां अधिग्रहित जमीन को रिलिज बताकर अवैध कालोनी काटी गई थी। कब्जा खाली करने और इंतकाल रद्ध करने के नोटिस भी दिए थे, लेकिन कोई कार्रावाई नहीं हुई। Haryana Urban Development Authority, huda, Bahadurgarh, haryana सरकारी जमीन पर खुले आम कब्जे हो रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर कब्जे हो रहे हैं और जानते बूझते सरकारी अधिकारी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK