हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, सेक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर हो चुका है कब्जा
बहादुरगढ में सरकारी जमीनों पर कब्जा करना अब आम हो गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और भूमि अधिग्रहण विभाग के सर्वे में सामने आया है कि सैक्टर 1 की 21 एकड़ जमीन पर कब्जा हो चुका है। सर्वे के बाद बनाए गए नक्शे में अधिग्रहित जमीन में से 21 एकड़ जमीन को बिल्ट अप दिखाया गया है, जबकि अब तक सैक्टर-1 में एचएसवीपी ने कोई विकास नहीं किया है।
अब एचएसवीपी सैक्टर-1 को बसाने की तैयारी में है। सैक्टर 1 के लिए अधिग्रहित 169 एकड़ में से सिर्फ 70.5 एकड़ जमीन ही खाली है और इसी खाली जमीन पर अब सैक्टर-1 बसाने पर काम चल रहा है। दरअसल साल 2004 में सैक्टर 1 के साथ सैक्टर 10, 11, 12 और 13 के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया था।
सैक्टर 1 में सैक्शन पांच के तहत 20 एकड़ जमीन सरकार ने रिलिज कर दी थी । रेशमा फुटवियर और लहरी सिंह के मामले में 23 एकड़ जमीन कोर्ट ने रिलिज कर दी थी। 34.5 एकड़ जमीन गिरधारी लाल और दौलत राम केस में इन्वॉल्व है जो अब तक रिलीज नहीं मानी गई है।
21 एकड़ जमीन को बिल्ट अप दिखाया गया है यानि 21 एकड जमीन जो किसी केस का हिस्सा भी नही है लेकिन अब अधिग्रहित 21 एकड़ जमीन पर कब्जा हो चुका है। कुछ ऐसा ही मामला सैक्टर 11 में भी सामने आया था। जहां अधिग्रहित जमीन को रिलिज बताकर अवैध कालोनी काटी गई थी। कब्जा खाली करने और इंतकाल रद्ध करने के नोटिस भी दिए थे, लेकिन कोई कार्रावाई नहीं हुई।
सरकारी जमीन पर खुले आम कब्जे हो रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर कब्जे हो रहे हैं और जानते बूझते सरकारी अधिकारी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।