देश के 11 राज्यों में मिले ओमिक्रोन वेरियंट के मरीज, अब तक इतने लोग मिले संक्रमित
नेशनल डेस्क: कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट देश में धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। 11 राज्यों में इस वेरियंट से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। दिल्ली में आज एक साथ 10 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि देश के 11 राज्यों में ओमीक्रॉन के 101 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वक्त गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है। केरल में ऐसे 9 जिले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं।
[caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
उन्होंने कहा कि दुनिया के 91 देशों से ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमाइक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा संस्करण की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ऐसे यह संभावना है कि जहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होता है वहां ओमिक्रोन डेल्टा संस्करण से आगे निकल जाएगा।
[caption id="attachment_559192" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
वहीं उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले 20 दिनों से नए मामले 10,000 से नीचे दर्ज किए गए। पिछले 1 हफ्ते से केस पॉजिटिविटी 0।65 फीसदी थी। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या में 40।31 फीसदी केरल से है। वहीं वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में उच्चतम दर पर कोरोना वैक्सीन की खुराक दे रहा है। देश में हर रोज अमेरिका से 4.8 गुना दर पर और ब्रिटेन से 12.5 गुना दर पर कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
[caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
इसी के साथ लव अग्रवाल ने ये भी कहा है कि अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं है जो ये बता सके की कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन असरदार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।