
भारत में कोरोना के नए मामले एक बार फिर 3 हजार से ऊपर दर्ज किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में कोरोना के 3275 नए मरीज़ मिले हैं, जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हुई।
कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ साथ एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 1354 नए कोरोना मरीज मिले हैं, हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मरीज मिले हैं।
पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में 60 छात्रों कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमित पाए गए सभी छात्रों में कोरोना हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। इसके बाद सभी को अलग-अलग ब्लॉक में आइसोलेशन में रखा गया है। 10 मई तक सभी अधिकारियों और छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3010 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 210 मामलों की बढ़त दर्ज की गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.77 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी हो गई।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड वैक्सीनेशन की 189 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। बुधवार को 13 लाख 98 हजार 710 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 189 करोड़ 63 लाख 30 हजार 362 खुराक दी जा चुकी हैं। 18 से 59 साल के लोगों को 9 लाख 4 हजार 586 बूस्टर डोज दी गई है।