Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

ओपी धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के धरने पर साधा निशाना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 28th 2020 01:26 PM -- Updated: September 28th 2020 01:29 PM
ओपी धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के धरने पर साधा निशाना

ओपी धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के धरने पर साधा निशाना

चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के धरने पर निशाना साधा है। ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि ये धरना राजनीति के लिए है जबकि केंद्र सरकार पंजाब का 12 करोड़ क्विंटल धान, 22 हज़ार करोड़ रुपए देकर ख़रीद रही है। 1320 करोड़ रुपए की मार्केट फ़ीस भी केंद्र ही देगा। इसके अलावा आढ़ती 550 करोड़ रुपए आढ़त भी केंद्र से लेंगे। OP Dhankhar on Punjab CM Captain Amarinder Singh Dharna

दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं के साथ SBS नगर में खटकर कलां में केंद्र के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं जो इन कानूनों से गंभीर रूप से प्रभावित होंगे। हम पंजाब के किसानों के साथ खड़े हैं और इसका विरोध करने के लिए सब कुछ करेंगे। OP Dhankhar on Punjab CM Captain Amarinder Singh Dharna इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक करार दे चुके हैं। उनका कहना है कि पंजाब सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन समेत सभी विकल्पों को खंगाल रही है। OP Dhankhar on Punjab CM Captain Amarinder Singh Dharna मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह भी कहना है कि उनकी सरकार कीमतों से समझौता किए बिना किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK