Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

अफगानिस्तान से दिल्ली लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब, रामायण, भगवत गीता, कई अफगान सिख-हिंदू पहुंचे भारत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 11th 2021 12:21 PM
अफगानिस्तान से दिल्ली लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब, रामायण, भगवत गीता, कई अफगान सिख-हिंदू पहुंचे भारत

अफगानिस्तान से दिल्ली लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब, रामायण, भगवत गीता, कई अफगान सिख-हिंदू पहुंचे भारत

नेशनल डेस्क अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता स्थापित होने के बाद अल्पसंख्यकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। सिख, हिंदू अल्पसंख्यक अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोगों और वहां के अल्पसंख्यकों के लिए भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति शुरू किया था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अफगानिस्तान से कई भारतीय लौटकर आए। इनमें हिंदू और सिख परिवारों के साथ-साथ कुछ अफगान नागरिक भी शामिल थे। इन लोगों में काबुल के शोर बाजार स्थित गुरु हर राय गुरुद्वारा में आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अफगान सुरक्षा गार्ड महराम अली का परिवार भी शामिल हैं।

इन लोगों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब, महाभारत, रामायण, भगवद गीता समेत कई धार्मिक ग्रंथ भी काबुल से भारत लाए गए हैं। अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों से तीन पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब और काबुल स्थित 5वीं शताब्दी की प्राचीन आसामाई मंदिर से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों को भी लाया गया। अफगानिस्तान से लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को महावरी नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव ले जाया जाएगा और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों को फरीदाबाद स्थित आसामाई मंदिर ले जाया जाएगा। [caption id="attachment_557370" align="alignnone" width="300"]operation devi shakti guru granth shahib ramayan bhagwat geeta ऑपरेशन देवी शक्ति, गुरु ग्रंथ साहिब, महाभारत, रामायण भगवत गीता, अफगानिस्तान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे धार्मिक ग्रंथ[/caption] अफगानिस्तान में जब तालिबान का शासन शुरू हुआ तो तो भारत ने यहां मौजूद अपने हर एक नागरिक की सही सलामत देश वापसी के लिए 'ऑपरेशन देवी शक्ति' की शुरुआत की इसके तहत काबुल और उसके आसपास फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर भारत लाने की शुरुआत की गई। इस मिशन को यह नाम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक में खुद देते हुए कहा, 'न केवल हिंदुओं और सिखों जैसे अल्पसंख्यकों को विभिन्न उड़ानों से अफगानिस्तान से वापस लाएं, बल्कि कई अफगान नागरिकों ने भी संकट की इस घड़ी में भारत आने का विकल्प चुनना पसंद किया है, इसलिए उन्हें भी भारत लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।'

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK