Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम: अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर FIR , फार्म हाउस रजिस्टर्ड जमीन बताकर बेच डाली एग्रीकल्चर लैंड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 09th 2022 12:39 PM
गुरुग्राम: अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर FIR , फार्म हाउस रजिस्टर्ड जमीन बताकर बेच डाली एग्रीकल्चर लैंड

गुरुग्राम: अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर FIR , फार्म हाउस रजिस्टर्ड जमीन बताकर बेच डाली एग्रीकल्चर लैंड

सीएम मनोहर लाल के आदेश के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग पूरी तरह से हरकत में है गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में 15 हजार अवैध झुग्गियों को पूरी तरह से हटाया गया। अब गुरुग्राम में डीटीपी विभाग ने अवैध रूप से सोसाइटी और फार्म हाउस बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह से अवैध गतिविधियों के चलते हरियाणा सरकार को रिवेन्यू का भी बड़ा नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार की तरफ से तमाम ऐसी योजनाएं लेकर आई है जिससे की आम जनता को फायदा हो सके, लेकिन कुछ लोग मोटा मुनाफ़ा कमाने के लिए अवैध रूप से इस तरह की गतिविधियों को चला रहे हैं। इसी पर कार्रवाई करते हुए अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की है। Gold Kishta Company,   illegal farm house, illegal  land,  gurugram इसी कड़ी में सोहना के सदर थाना में डीटीपी की शिकायत पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। गोल्ड किष्ठ कंपनी के मालिक हरिदास गुप्ता के खिलाफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले को लेकर डीटीपी ने हरिदास गुप्ता समेत उनकी पत्नी वह साले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल हरिदास गुप्ता ने लोगों को फार्म हाउस की जमीन रजिस्टर्ड बताकर एग्रीकल्चर लैंड बेच डाली। लोगों को इस बारे में जब मालूमात हुआ तो उसके बाद डीटीपी डिपार्टमेंट की तरफ से अब मुकदमा दर्ज कराया गया है। Gold Kishta Company,   illegal farm house, illegal  land,  gurugram गुरुग्राम के सोहना रोड़, सोहना, भौंडसी, मारूति कुंज, फर्रुखनगर, पटौदी, पंचगांव, समेत गुरुग्राम के अलग-अलग जगह पर डीटीपी विभाग द्वारा लिस्ट तैयार की गई है। जहां यह लोग अवैध रूप से फार्म हाउस और लोगों को जमीन बेच रहे हैं। जिसमे बड़े स्तर पर लोगों को फार्म हाउस रजिस्टर्ड जमीन बता कर एग्रीकल्चर लैंड बेच दी गई। हरियाणा सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी तरह से इस तरह की कोई भी गतिविधि यदि शहर के अंदर नजर आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। Gold Kishta Company,   illegal farm house, illegal  land,  gurugram टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के द्वारा तैयार की गई लिस्ट के बाद अब ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी शुरू हो गई है डीटीपी ने साफ कर दिया है कि तोड़फोड़ के बाद अब ऐसे लोग जो अवैध तरीके से कॉलोनी बसा रहे हैं या फिर फार्म हाउस काट रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसी तरह से एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरू की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK