Advertisment

मंडी में पहुंची धान की फसल, सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू

author-image
Arvind Kumar
New Update
मंडी में पहुंची धान की फसल, सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू
Advertisment
publive-image
Advertisment
यमुनानगर। (अशोक यादव) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि संबंधी अध्यादेशों के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे आढ़तियों के कारण मंडी में पहुंच रही धान की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Paddy crop reached Mandi, Govt procurement will start from October 1 (2) हड़ताल के चलते इस बार प्राइवेट खरीददार भी फसल को नहीं खरीद रहे हैं। धान की सरकारी खरीद भी एक अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। educare खरीद न होने से किसानों को मंडी में अपनी फसल की रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मंडी में फसल लेकर पंहुचे एक किसान मोहित ने बताया कि मंडी में फसल की खरीद न होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करने पड़ा रहा है।
Advertisment
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह यह भी पढ़ें: 
Advertisment
कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान Paddy crop reached Mandi, Govt procurement will start from October 1 (2) वहीं मार्किट कमेटी के कार्यकारी सचिव जयसिंह ने बताया कि खरीद को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई। उन्होंने कहा की इस बार पहले की अपेक्षा अधिक आवक आने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने कहा की धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से होगी। Paddy crop reached Mandi, Govt procurement will start from October 1 (2) खैर एक ओर जहां किसान संगठन तीन अध्यादेशों को लेकर पहले ही परेशान है। वहीं अब खरीद शुरू ना होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ़ झलक रही हैं। -
haryana-hindi-news paddy-crop %e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82 government-procurement-of-paddy
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment