Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

पाकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा मोदी का विमान, मिली सैद्धांतिक मंजूरी

Written by  Arvind Kumar -- June 11th 2019 12:06 PM -- Updated: June 11th 2019 12:07 PM
पाकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा मोदी का विमान, मिली सैद्धांतिक मंजूरी

पाकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा मोदी का विमान, मिली सैद्धांतिक मंजूरी

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने एयर स्पेस से गुजरने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक में संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वो नरेंद्र मोदी के बिश्केक दौरे के लिए अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत दे। [caption id="attachment_305376" align="aligncenter" width="700"]pakistan-airspace 1 पाकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा मोदी का विमान, मिली सैद्धांतिक मंजूरी[/caption] मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया, "कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत सरकार को इसकी जानकारी दे दी जाएगी, इसके बाद सिविल एविएशन अथॉरिटी को भी निर्देश दे दिया जाएगा। इस अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत भी पाकिस्तान के शांति प्रयासों का सकारात्मक जवाब देगा। यह भी पढ़ें : शोपियां में मारे गए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अपना एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया था। अभी तक पाकिस्तान ने 11 में से महज दो एयरस्पेस ही खोले हैं। ये दोनों एयर स्पेस दक्षिण पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं। भारत ने भी एयर स्ट्राइक के बाद अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें बहाल कर दिया गया था। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...