Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत

Written by  Arvind Kumar -- October 28th 2020 12:06 PM
इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत

इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत

नई दिल्ली। अक्सर अपनी उल जलूल हरकतों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान की फिर से विश्व स्तर पर फजीहत हुई है। दरअसल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से इमरान खान सरकार से फ्रांस में पाकिस्तानी राजदूत को वापस बुलाने के लिए कहा लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान का वर्तमान में फ्रांस में कोई राजदूत ही नहीं है।  [caption id="attachment_444206" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत[/caption] इस घटना के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में फजीहत हो रही है। जिस मुल्क के नुमाइंदों को यही पता नहीं है कि उनके देश के किस-किस देश में राजदूत हैं, सोचिए उस देश की क्या हालत होगी। यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें [caption id="attachment_444208" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत[/caption] गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान संसद में इस तरह के प्रस्ताव देने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री को अपने मंत्रालय के बारे में कितना ज्ञान है। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444209" align="aligncenter" width="700"]Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत[/caption] बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सैमुअल पैटी की हत्या के बाद एक बयान में इसे इस्लामिक आतंकवाद करार दिया था। कई इस्लामिक देशों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने पैगंबर का अपमान करने वाले शिक्षक सैमुअल पैटी को सम्मानित किए जाने की निंदा की। जिसके बाद मुस्लिम देशों में फ्रांस का विरोध तेज हो गया।


Top News view more...

Latest News view more...