Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव

Written by  Arvind Kumar -- December 29th 2020 10:49 AM
पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव

पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव

फतेहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक कार्यक्रम में संवाद करने वाले गांव नाढ़ोड़ी निवासी हरि सिंह के खिलाफ पंचायत ने निंदा प्रस्ताव पास किया है। पंचायत के अनुसार, कार्यक्रम में झूठ बोलकर पूरे देश को गुमराह किया गया है। [caption id="attachment_461735" align="aligncenter" width="700"]Proposal in Panchayat पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव[/caption] यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर ओपी चौटाला की पीएम मोदी को चिट्ठी, लिखी ये बात वहीं पंचायत ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया है। ग्राम वासियों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का प्रस्ताव पास किया है। [caption id="attachment_461733" align="aligncenter" width="700"]Proposal in Panchayat पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव[/caption] बता दें कि किसान लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का भी किसानों ने थाली बज़ाकर विरोध दर्ज कराया था। [caption id="attachment_461731" align="aligncenter" width="700"]Proposal in Panchayat पीएम मोदी से संवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पंचायत ने पास किया निंदा प्रस्ताव[/caption] किसान संगठनों ने पहले ही सार्वजनिक रूप से कह दिया था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे। इसलिए किसानों ने जगह-जगह पर अपने तरीके से मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया। यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर को होगी किसानों और सरकार की बातचीत, क्या खत्म होगा आंदोलन?


Top News view more...

Latest News view more...