Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

जुलाना में अध्यापकों पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप, अभिभावकों ने गेट पर जड़ा ताला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 02nd 2022 03:11 PM -- Updated: May 02nd 2022 05:15 PM
जुलाना में अध्यापकों पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप, अभिभावकों ने गेट पर जड़ा ताला

जुलाना में अध्यापकों पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप, अभिभावकों ने गेट पर जड़ा ताला

जींद/परमजीत पंवार: जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव में आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 2 अध्यापक शराब पीकर आते हैं जिसका बच्चों पर गलत असर पड़ता है। इसके चलते हमने स्कूल में ताला लगा दिया है। जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आता तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे। इसके बाद इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई। इसके चलते अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के 2 घंटे बाद ही लोगों ने स्कूल का ताला खोला। Julana school, haryana education department, Jind, haryana ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी है और 2 अध्यापक स्कूल में शराब पीकर आते हैं, जिसकी शिकायत बच्चों ने खुद अभिभावकों से की थी। इसके बारे में उन्होंने मुख्य अध्यापक से शिकायत की थी, लेकिन मुख्य अध्यापक ने शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके साथ ही अध्यापक बच्चों से बदतमीजी से पेश आते थे। इसके साथ ही इन अध्यापकों ने स्कूल की दरी भी फूंक दी। Julana school, haryana education department, Jind, haryana ब्राह्मणवास के सरपंच ने बताया कि स्कूल में चपड़ासी, हिंदी अध्यापक, संस्कृत अध्यापक, क्लर्क, पीटीआई नहीं है। साथ लगते दूसरे स्कूल में 90 बच्चों पर एक अध्यापक है। हमारी हमारी मांग है कि जिस तरह से सरकार ने स्कूलों में सौंदर्यीकरण के लिए पैसा लगाया उसके हिसाब से यहां पर स्टाफ को पूरा किया जाए। Julana school, haryana education department, Jind, haryana खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों और अन्य स्टाफ की कमी है। स्कूल के अध्यापकों को लेकर भी ग्रामीणों की कुछ शिकायतें हैं। लोगों से बैठकर बातचीत की गई है। लोगों की मांगें जायज है, जिन अध्यापकों की शिकायत लोगों ने की है इसकी पूरी रिपोर्ट मुख्य अध्यापक से लेकर उच्च अधिकारियों को आज भेज दी जाएगी विभाग नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK