Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

सिंघु बॉर्डर पर तनाव, किसानों के धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे कुछ लोग

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2021 02:55 PM -- Updated: January 28th 2021 02:59 PM
सिंघु बॉर्डर पर तनाव, किसानों के धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे कुछ लोग

सिंघु बॉर्डर पर तनाव, किसानों के धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे कुछ लोग

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर कुछ लोग नारेबाजी करते हुए पहुंच गए और धनरनास्थल को खाली करने की मांग कर रहे हैं। धनरनास्थल पर किसान और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं ऐसे में बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे हैं। प्रदर्शकारी "तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान …..सिंघु बॉर्डर खाली करो…खाली करो" के नारे लगा रहे हैं।

फिलहाल सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन


[caption id="attachment_470101" align="aligncenter" width="750"]Protester Gather at Singhu Border सिंघु बॉर्डर पर तनाव, किसानों के धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे कुछ लोग[/caption] बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा और लाल किले की घटना के बाद लोग काफी नाराज हैं। हालांकि किसान संगठनों ने इन घटनाओं की निंदी की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान संगठनों ने साफ कहा है कि आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से जारी रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया

Top News view more...

Latest News view more...