Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा

Written by  Arvind Kumar -- February 23rd 2020 09:46 AM
PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा

PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा

रोहतक। (अंकुर सैनी) पीजीआई रोहतक में आउटसोर्सिंग के जरिये नौकरी करने वाली एक ऐसी महिला को पकड़ा गया है, जो महज चंद रुपयों के लालच में कोख का सौदा करती थी। स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगी तो जाल बिछाया गया और महिला को गर्भपात करने वाली अवैध एमटीपी किट बेचते धर दबोचा। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर रोहतक के पीजीआई पुलिस थाने में केस दर्ज कर आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। [caption id="attachment_390774" align="aligncenter" width="700"]PGI female supervisor caught red handed selling MTP kit PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा[/caption] मामले का पटाक्षेप तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग झज्जर के अधिकारियों को सूचना मिली कि पीजीआई रोहतक में कांट्रेक्ट पर बतौर सुपरवाइजर नौकरी करने वाली रेखा अवैध तरीके से एमटीपी किट बेचती है। इस महिला को रंगे हाथों दबोचने के लिए रणनीति बनाई गई और एक खास टीम का गठन कर फर्जी ग्राहक के रूप में एक महिला कर्मचारी को रेखा के पास भेजा गया। रेखा ने उसे पीजीआई की पार्किंग नंबर 2 में बुलाया और ₹ 1 हजार में एमटीपी किट उसके हवाले करते हुए गोलियां लेने का तरीका भी बताया। ठीक इसी वक्त इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट बेचने वाली महिला सुपरवाइजर को रंगे हाथों दबोच लिया और उसके पास से 500 रुपये के वे दो नोट भी बरामद कर लिए गए जो फर्जी ग्राहक महिला को उसे देने के लिए सौंपे गए थे। [caption id="attachment_390772" align="aligncenter" width="700"]PGI female supervisor caught red handed selling MTP kit PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा[/caption] रेखा के रंगे हाथों पकड़े जाने की सूचना पीजीआई पुलिस थाने को दी गयी और एक लिखित शिकायत भी पुलिस को दी गयी जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया। जांच के दौरान मालूम हुआ कि रेखा दिल्ली से ये एमटीपी किट सस्ते भाव लेकर महंगी दरों पर रोहतक में बेचती थी जबकि इस किट के बेचने पर सरकार ने पहले ही प्रतिबंध लगाया हुआ है। मामले पर पीजीआई एसएचओ इंस्पेक्टर नायाब सिंह बताते हैं कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी महिला को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में रोहतक जेल भेज दिया गया है। नायब सिंह के मुताबिक महिला के पास से इस्तेमाल की गई और बिना इस्तेमाल की हुई एमटीपी किट भी बरामद की गई हैं। यह भी पढ़ेंकरनाल मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...