Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

Mann Ki Baat: मन की बात में बोले PM मोदी, डिजिटल इंडिया के जरिए गांव-गांव में हुई इंटरनेट क्रांति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 28th 2022 02:39 PM
Mann Ki Baat: मन की बात में बोले PM मोदी, डिजिटल इंडिया के जरिए गांव-गांव में हुई इंटरनेट क्रांति

Mann Ki Baat: मन की बात में बोले PM मोदी, डिजिटल इंडिया के जरिए गांव-गांव में हुई इंटरनेट क्रांति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 92वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने के लिए देशवासियों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर हमने देश में एकता की शक्ति को देखा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही मैं सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में गया था। वहां 'स्वराज दूरदर्शन' के सीरियल की स्क्रीनिंग थी। यह आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को बताने के लिए एक अच्छी पहल है। दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, इसका प्रसारण होता है। यह कार्यक्रम 75 सप्ताह तक चलने वाला है। मेरा आग्राह है कि इस कार्यक्रम को खुद भी देखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम हर साल 1 से 30 सितम्बर के बीच पोषण माह मनाते हैं। कुपोषण के खिलाफ पूरे देश में प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीक का इस्तेमाल और जन-भागीदारी भी, पोषण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बना है। पीएम मोदी ने अमृत सरोवर सहित जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में कहा कि आज अमृत सरोवर का निर्माण एक जन-आंदोलन बन गया है। मेरा आप सभी विशेषकर युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जल संचय और उसके संरक्षण के प्रयासों को पूरी की पूरी ताकत दें। PM Narendra Modi to address 2022's first 'Mann ki Baat' पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश में इंटरनेट क्रांति का जिक्र करते हुए कहा, 'जो सुविधाएं कभी सिर्फ बड़े शहरों में होती थी वो अब डिजिटल इंडिया के जरिए गांव-गांव में पहुंच चुकी हैं। इंटरनेट ने युवा साथियों की पढ़ाई और सीखने के तरीकों को ही बदला है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK