Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अल्मोड़ा में पीएम ने जनसभा को किया संबोधित, कहा: सबमें डालो फूट...मिलकर करो लूट कांग्रेस की परंपरा

Written by  Vinod Kumar -- February 11th 2022 02:34 PM -- Updated: February 11th 2022 03:43 PM
अल्मोड़ा में पीएम ने जनसभा को किया संबोधित, कहा: सबमें डालो फूट...मिलकर करो लूट कांग्रेस की परंपरा

अल्मोड़ा में पीएम ने जनसभा को किया संबोधित, कहा: सबमें डालो फूट...मिलकर करो लूट कांग्रेस की परंपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election) के अल्मोड़ा (Almora) में शुक्रवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों और इरादों को कभी भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है, लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’। विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की है, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें, जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है, हमारे लिए पूरा उत्तराखंड देवभूमि है। पीएम ने कहा कि पहले चरण के मतदान में भी बीजेपी के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा. कल का मतदान, लोगों का उत्साह, लोगों की एकजुटता से पता लगता है कि बीजेपी सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। उत्तराखंड के लोग ये बात जानते हैं कि, बीजेपी सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्ज्वल दशक बना सकती है। इसलिए, एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आपसे वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं, जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया। भारत में हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया, पूरे देश ने देखा, उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हुआ जिसने सबसे पहले 100% पहली डोज़ का रिकॉर्ड बनाया। PM Modi addressed election rally in Almora Uttarakhand पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीके पर टोकाटाकी करने वाले ये लोग क्या कह रहे थे? ये कहते थे कि पहाड़ों पर हर एक गांव तक वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती, लेकिन बीजेपी सरकार, उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही। यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है, लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है।  


Top News view more...

Latest News view more...